scorecardresearch
 
Advertisement

अक्टूबर-नवंबर में Corona की third wave का पीक! देखें एक्सपर्ट्स ने क्या दी चेतावनी

अक्टूबर-नवंबर में Corona की third wave का पीक! देखें एक्सपर्ट्स ने क्या दी चेतावनी

देशभर में कोरोना वायरस महामारी के दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया था. लोग बेबश नजर आ रहे थे. लेकिन, जैसे ही कोरोना की दूसरी लहर सुस्त पड़ने लगी, लोग कोविड प्रोटोकॉल को धीरे-धीरे भूलते जा रहे हैं. बाजारों में भीड़ दिखने लगी है. लोगों के चेहरे पर मास्क तो रहता है. लेकिन वो गर्दन की शोभा बढ़ा रहा होता है. इसलिए वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है का कहना है कि अगर कोविड प्रोटोकॉल का ठीक तरह से पालन नहीं किया गया तो अक्टूबर-नवंबर में तीसरी लहर का पीक हो सकता है. देखें वीडियो.

According to the Govt panel scientist possible third wave of Coronavirus to hits its peak in the month of October-November, if Covid-appropriate behavior is not followed. It is being predicted that infections will spread faster in the third wave, but fewer people will be admitted to the hospital, as compared to the second wave. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement