आज बात करेंगे ओबीसी आरक्षण संशोधन बिल की. करीब पूरे मॉनसून सत्र के दौरान बवाल करने वाले विपक्ष के तेवर ओबीसी आरक्षण बिल में संशोधन विधेयक को लेकर बदल गए. बवाल करने वाला विपक्ष सरकार के साथ खड़ा नजर आया. सवाल ओबीसी वोटबैंक का था लिहाजा सबने अपनी-अपनी सहूलियत के हिसाब से संसद में बयान दिए. राजनीतिक पंडित केंद्र सरकार के इस दांव को आने वाले चुनावों से पहले एक बड़ा दांव मान रहे हैं. लेकिन इस बिल की जरूरत क्यों पड़ी, ये बिल है क्या और यूपी जैसे राज्य में इसका कितना असर होगा. ऐसे कई सवाल हैं जो अब उठ रहे हैं. आज इन्ही के जवाब तलाशेंगे. देखिए ये रिपोर्ट.
The Lok Sabha has passed the Constitution (One Hundred and Twenty Seventh Amendment) Bill, 2021. The bill seeks to for restore the power to make their own OBC lists to the states and union territories. The bill was passed with 385 Ayes and zero Noes. But why was this bill needed, what is this bill and how much impact will it have in a state like UP. Watch the explainer in this report.