scorecardresearch
 
Advertisement

मुजफ्फरपुर के 'विकास' की झलक दिखाती है नीतीश के मंत्री की तस्वीर? जानें सच्चाई

मुजफ्फरपुर के 'विकास' की झलक दिखाती है नीतीश के मंत्री की तस्वीर? जानें सच्चाई

नीतीश कुमार के कार्यकाल में खूब विकास हुआ है. ये बताने के लिए बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में जगमगाती रोशनी में चमचमाती सड़क दिख रही है. तस्वीर शेयर करते हुए नीतीश के मंत्री मे दावा किया है कि ये सड़क मुजफ्फरपुर में हैं. आज तक ने मंत्री जी के दावे की सच्चाई जानने के लिए तफ्तीश की तो अलग ही जानकारी सामने आई. देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट.

Bihar's Municipal Development and Housing Minister Suresh Kumar Sharma shared a photo of a flyover with sparkling street lights amidst the heat of the assembly election 2020. While sharing the photo, Suresh Kumar Sharma claims 17,554 street lights have been installed in Muzaffarpur. But, actually, flyover is from Hyderabad. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement