दिल्ली से सटे बॉर्डर पर किसान धरने पर बैठे हैं. तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर कथित तौर पर नेशनल जियोग्राफिक मैगजीन का कवर पेज वायरल हो रहा है. इस कवर पेज पर एक शख्स पगड़ी पहनते हुए नजर आ रहा है. ये तस्वीर दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की बताई जा रही है. ये तस्वीर ज्यादातर वॉट्सएप पर वायरल हो रही है. ट्विटर और फेसबुक पर भी कई यूजर्स ने ये तस्वीर पोस्ट की है. इस कवर पेज की सच्चाई जानने के लिए हमने की इस फोटो की पड़ताल.
The cover page of the Winter Edition of the National Geographic magazine on social media is going viral. It is being claimed that the Farmers Protest near Delhi Borders has been made the cover story of the magazine. Watch in this video that 'Did National Geographic has featured farmers' agitation as a cover story'?.