वैलेंटाइन से जुड़ा एक मैसेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पोस्ट में लिखा है वैलेंटाइन-डे गिफ्ट जीतने के लिए इन सवालों के जवाब दें. इस मैसेज के साथ एक वेबसाइट का लिंक भी शेयर किया जा रहा है. दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पोस्ट में दिए वेबसाइट के लिंक पर क्लिक किया. क्लिक करने पर हमारे सिस्टम पर वेबसाइट नहीं खुली. कंप्यूटर में लगी साइबर सिक्योरिटी ने इस वेबसाइट को सिस्टम के लिए खतरनाक बताया. हमने टाटा ग्रुप की ऑपिशियल वेबसाइट भी चेक की. हमें वहां भी इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली. पड़ताल में हमने पाया कि वायरल मैसेज फेक है. देखें.