सचिन तेंदुलकर के हवाले से एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सचिन ने मुर्गा कटते हुए देखकर चिकन खाना छोड़ दिया. वायरल मैसेज के दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की तो पाया कि सचिन घोषित तौर पर नॉन वेजिटेरियन हैं. हमें किसी भी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट या सचिन तेंदुलकर के सोशल मीडिया अकाउंट्स में उनके शाकाहारी हो जाने जैसा कोई बयान नहीं मिला. अगर उन्होंने सचमुच ऐसा कोई बयान दिया होता तो हर जगह इसकी चर्चा हो रही होती. इसके उलट हमें सचिन के मांसाहारी होने के कई सबूत मिले हैं. देखें वीडियो.