साल 2020 बहुत सी अच्छी बुरी यादों के साथ अलविदा कहने की तैयारी कर रहा है. ये साल हर इंसान के लिए किसी न किसी वजह से यादगार बन गया है. मगर एक और चीज जिसने इस साल को यादगार बनाई वो है इस साल चर्चित हुए वो गाने जो कोरोना बीमारी पर बनाये गए थे. कई कलाकारों ने कुछ ऐसे गाने बनाये जो सुनने में मजेदार थे और ये हमेशा हमें उस समय की याद दिलाएंगे जब हम सब अपने अपने घरों में बंद थे और दुनिया रुक सी गयी थी.