scorecardresearch
 
Advertisement

कृषि कानून समझाने जमीन पर उतरे बीजेपी के दिग्गज, मानेंगे किसान?

कृषि कानून समझाने जमीन पर उतरे बीजेपी के दिग्गज, मानेंगे किसान?

आंदोलन के 25वें दिन किसानों ने अपने उन भाइयो को याद किया जिन्होंन कृषि कानून को वापस लेने की लडाई में अपनी जान गंवा दी. दिल्ली के आंदोलन स्थलों की जगह देश में अलग-अलग जगहों पर श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन हुआ. उधर, बीजेपी ने किसान कानूनों के समर्थन में अपनी मुहिम को रफ्तार दे दी है. पार्टी के सांसद अपने इलाके में घूम रहे हैं और लोगों को समझा रहे हैं. साथ ही बीजेपी शासित राज्यों में भी कृषि सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है. सरकार की तमाम कोशिशों और सैंकड़ों वादे करने के बावजूद आंदोलन पर डटे किसान टस से मस नहीं हो रहे. अब तो उन्होंने बकायदा चिट्ठी लिखकर आरोप लगाए हैं कि सरकार को किसानों से कोई सहानुभूति नहीं है. देखें वीडियो.

A day ahead of observing ‘Shraddhanjali Diwas’ (Day of Homage) in memory of protesting farmers who died during the ongoing agitation, the farm unions on Saturday wrote a joint ‘open’ letter to Prime Minister Narendra Modi and agriculture minister Narendra Singh Tomar saying it’s the farmers’ protest that compelled the opposition political parties to change their stand and not the other way round as is being erroneously propagated by the government. Watch the video.

Advertisement
Advertisement