scorecardresearch
 
Advertisement

कृषि कानून: सरकार ने चला नया दांव, ऑफर मानेंगे या ठुकराएंगे किसान?

कृषि कानून: सरकार ने चला नया दांव, ऑफर मानेंगे या ठुकराएंगे किसान?

आखिरकार सरकार ने किसानों को वो प्रस्ताव दे ही दिया. जिससे वो अब तक बचने की कोशिश कर रही थी. मसले के सुलझने तक कानून को होल्ड करने का प्रस्ताव अब किसानों के पास है. अब इंतजार किसानों के जवाब का है. लेकिन अभी टकराव के हालात ट्रैक्टर पैरेड को लेकर बरकरार है. दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच कई राउंड की बातचीत के बाद भी बात बन नहीं पाई है. किसान हर हाल में दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े हैं. ऐसे में बात जितनी आसान दिख रही है उतनी है नहीं. जाहिर है ऐसे में कल होने वाली मीटिंग अहम हो गई है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि कल क्या होगा. सरकार को किसान अपना क्या जवाब देंगे. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement