दिल्ली मे किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. इस दौरान आंदोलन स्थल पर किसानों के लिए पिज्जा लंगर फिर शुरू कर दिया गया है. पिज्जा लंगर को लेकर इससे पहले काफी सवाल भी उठाया गया था. आंदोलन स्थल पर कई दिनों से जमे किसानों के लिए मुफ्त सैलून सर्विस की सुविधा भी प्रदान की गई है. इसके अलावा सिंधू बॉर्डर पर आ रहे लोगों में पगड़ी बांधने का भी काफी क्रेज है. कुछ पंजाबी युवा लोगों के पगड़ी बांधने का भी काम कर रहे हैं. देखें यह रिपोर्ट.
Farmers movement still continues. Pizza langar for the farmers at Sindhu border started again. Many questions raised earlier on the farmers protest regarding this pizza langar. Facility of free salon services is also provided at the movement site. Apart from this, a group of the punjabi youth helping to tie turbans of protesting farmers. Watch report.