किसानों ने 6 फरवरी को चक्का जाम का ऐलान किया है. इसको देखते हुए सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. गाजीपुर बॉर्डर पर कटीले तार और कीलों से बाड़ेबंदी की गई है. वहीं सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर सीमेंट के दीवार बनाया गया है. किसान दिल्ली के अंदर न घूस पाए इसके लिए कई लेयर्स की बैरिकेडिंग भी कर दी गई है. साथ ही इन जगहों पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. देखें रिपोर्ट.
Delhi Police turned Singhu, Tikri and Ghazipur into fortresses with multi-layer barricades, nails on the roads. Several layers of barricading have been done near the movement sites. Apart from that barricade of concrete, cement is made to restrict the movement of the farmers in the national capital. Also Heavy security forces are deployed to these places as unprecedented preventive measures. Watch report.