scorecardresearch
 
Advertisement

न्यूज टॉप 10: पुलिस एक्शन का सामना कर रहे लोगों को कानूनी मदद देंगे किसान संगठन

न्यूज टॉप 10: पुलिस एक्शन का सामना कर रहे लोगों को कानूनी मदद देंगे किसान संगठन

किसानों के प्रदर्शन के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के खिलाफ किसान संगठनों ने 6 फरवरी को 3 घंटे तक चक्का जाम करने का ऐलान किया है. वहीं, पुलिस कार्रवाई का सामना कर रहे लोगों को कानूनी मदद देने को किसान संगठन ने कहा है. इस सिलसिले में एक हेल्पलाइन नंबर किया जारी किया गया है. किसान संगठनों ने 26 जनवरी के प्रोटेस्ट के बाद गायब लोगों को मदद करना भी ऐलान किया है. गिरफ्तारियों, इंटरनेट पर रोक, सड़क पर सीलिंग और पानी की सप्लाई रोकने से भी किसान नाराज हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें न्यूज टॉप 10.

Farmers 'organizations have announced a nationwide Chaka jam for 3 hours on February 6 against three farm laws. Also, the farmers organization has said to give legal help to the people facing police action. A helpline number has been issued in this regard. Watch top 10 news here.

Advertisement
Advertisement