किसान आंदोलन लगातार 19 वें दिन भी जारी है. किसानों ने अपने आंदोलन को और तेज कर दिया है. वह पूरे देश में आज धरना प्रदर्शन और अनशन कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन के मुताबिक करीब 40 हजार किसान एक साथ अनशन पर बैठे हुए हैं. वहीं सरकार की भी नजर इस आंदोलन पर लगातार बनी हुई है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर किसान आंदोलन को लेकर सरकार की आगे की रणनीतियों पर चर्चा की है. देखें न्यूज टॉप 10.
Farmers protest continues on its 19th consecutive day. Farmers intensified their movement & protesting across the country. According to the Bharatiya Kisan Union, about 40 thousand farmers on hunger strike today. Meanwhile, government is also keeping close eye on the movement. Earlier in the day, Agricultural minister Narendra tomar met Home minister Amit Shah to discuss the further strategies. Watch News Top 10.