दिल्ली बॉर्डर पर किसानों की लड़ाई के भले ही कमजोर पड़ने के दावे हो रहे हों लेकिन गांव गांव किसानों ने कृषि कानून के खिलाफ एक नहीं सैकड़ों मोर्चे खड़े कर दिए हैं. पश्चिमी यूपी के अलावा हरियाणा और राजस्थान में किसान गांव-गांव महापंचायत कर रहे हैं. किसानों की इस महापंचायत में भारी भीड़ जुट रही है. बरसों बाद किसी एक मुद्दे पर तमाम खाप एक साथ नजर आ रही हैं. जाहिर है कृषि कानून के खिलाफ महापंचायत की ये तस्वीरें सरकार के लिए चिंता बढ़ाने वाली हैं. ऐसे में सवाल है कि किसानों की नई रणनीति ने क्या वाकई सरकार को परेशान कर दिया है और क्या कानून के खिलाफ गांव गांव पहुंच रहा गुस्सा चुनावों में बीजेपी को भारी पड़ सकता है. आज इसी मसले पर तेज मुकाबला. देखें