scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों का Chakka Jam, किले में तब्दील हुआ NCR, देखें खबरें फटाफट

किसानों का Chakka Jam, किले में तब्दील हुआ NCR, देखें खबरें फटाफट

कृषि बिल के विरोध में पिछले दो महीनों से अधिक समय से विरोध कर रहे किसान आज देशभर में चक्का जाम करेंगे. जिसे देखते हुए एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक चक्का जाम रहेगा, जिसके बाद 3 बजकर 1 मिनट पर किसान हॉर्न बजाकर एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे.  उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में चक्का जाम नहीं किया जाएगा. हालांकि, चक्का जाम के ऐलान के बाद से दिल्ली में सुरक्षा व्यव्स्था सख्त कर दी गई है. साथ ही प्रदर्शनकारी स्थल पर भी सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

A Nationwide ‘chakka jam’ has been called by the protesting farmers on Saturday, February 6, against three new farm laws. There will be no 'chakka jam' in Uttar Pradesh, Delhi and Uttarakhand today. Meanwhile, Police has taken additional measures this time, including tightening security and intensifying vigil at the city's border points, to deal with any situation emerging out of the 'chakka jam'.

Advertisement
Advertisement