किसान और केंद्र सरकार के बीच सहमति नहीं बन पा रही है. सिंघु बॉर्डर पर डटे किसानों ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यात्री सिर पर सामान लादकर पैदल यात्रा को मजबूर हैं. दिल्ली के करीब टिकरी बॉर्डर पर चौथे दिन भी किसानों का आंदोलन जारी है. किसान वापस लौटने को राजी नहीं हैं. दिल्ली में गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसान डटे हुए हैं. सर्दी में अलाव जलाकर किसानों को रात काटनी पड़ रही है. देखिए 5 बजे 500 खबर.