किसानों के साथ सरकार की 6 बैठकों में कोई नतीजा नहीं आया तो क्या सातवीं बैठक में सरकार किसानों को मना लेगी? यही सवाल फिजाओं में गूंज रहा है. क्योंकि केंद्र सरकार आंदोलनकारी किसानों से अब 29 की जगह 30 दिसंबर यानी कल बातचीत करेगी. एक तरफ बातचीत की टेबल सज रही है तो वहीं किसान कड़ाके की ठंड में भी आंदोलन की आग को धधकाए हुए हैं. 33 दिन हो गए, देश के अन्नदाता यूं ही दिल्ली की सीमाओं पर अपनी हक के लिए आवाज उठा रहे हैं. यहीं दिन कट रहा है, यहीं कंपकपाती ठंड में गुजर रही हैं किसानों की रातें. किसानों ने सरकार के साथ प्रस्तावित बैठक के लिए 4 प्रस्ताव भेजे थे, जिन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बीच अहम बैठक हुई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Farmer unions have agreed to hold talks with the Centre on December 30 in Delhi to discuss the three new farm laws and the ongoing protest.Sources associated with the farmer unions have told India Today TV that they will once again demand the government to repeal all three new farms laws, else the agitation will continue. Centre has invited around 40 farmer unions for 7tth round of talks on December 30 over the deadlock. Watch the video for more information.