scorecardresearch
 
Advertisement

कड़ाके की ठंड में डटे हुए किसानों ने क्या कहा, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

कड़ाके की ठंड में डटे हुए किसानों ने क्या कहा, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

दिल्ली के ठंड में काफी इजाफा हो गया है. इतनी ठंड के बीच भी दिल्ली के बार्डर पर जमे किसान वापस जाने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि जब तक सरकार कृषि बिल को वापस नहीं लेती, तब तक हम वापस नहीं जाने वाले हैं. इस दौरान एक बुजुर्ग किसान ने कहा, "चाहे बारिश हो या ओले पड़े या ठंड इससे हमें फर्क नहीं पड़ता, जब तक फैसला हमारे पक्ष में नहीं आ जाता है". देखें रिपोर्ट.

Cold wave gripped Delhi. Amidst freezing cold, farmers on borders of Delhi are not ready to go back. Accoring to them, they will not go back till the government withdraws the agricultural bill. what these farmers think in present condition, Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement