सरकार के खिलाफ किसानों की लड़ाई और तेज हो गई है. किसानों ने 13 दिसंबर को दिल्ली मार्च का ऐलान किया है. 14 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन के सदस्य भूख हड़ताल करेंगे. वहीं 12 दिनों से बंद नोएडा-चिल्ला बार्डर को खोल दिया गया है. ऐसे में देखने होगा कि पुलिस किसानों को दिल्ली मार्च करने से रोकने के लिए क्या रणनीति अपनाती है. देखें यह रिपोर्ट.
Farmers fight against the government intensified. They plan for Delhi march on December 13. The members of Indian Farmers Union also decided to go on hunger strike on December 14. At same time Noida-Chilla border is opened after 12 days. It is interesting to see, what strategy police use to stop the farmers for Delhi March. Watch report.