जिस बात का डर था वही हुआ. करीब 60 दिनों से शांति से चला आ रहा आंदोलन अचानक ऐसे मोड़ पर पहुंच गया, जिसने आंदोलन के भविष्य पर ही सवाल उठा दिए. आज किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में जिस तरह से हंगामा हुआ, उसने देश को परेशान कर दिया. गणतंत्र दिवस के मौके पर लालकिले के प्राचीर पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया. वहां झंडा लहरा दिया. ये सारा कुछ कई घंटों तक चलता रहा. पुलिस के पास दिल्ली की सुरक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी थी. किसान नेताओं ने हंगामे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि आंदोलन में हिंसा निंदनीय है. ऐसे में अब सवाल है कि अब आंदोलन का भविष्य क्या होगा? देखें तेज मुकाबला.