अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ किसान बीते 19 दिनों से सड़क पर हैं. हक की आवाजों से दिल्ली के बॉर्डर गूंज रहे है. कृषि कानूनों को वापस लेने की आवाजें दिन पर दिन तेज होती जा रही हैं. किसान सरकार के सामने डटकर खड़े हैं. किसान बार-बार एहसास दिला रहे हैं कि किसानों के हक उनसे कोई छीन नहीं सकता. 19 दिन होने को आए हैं लेकिन दिल्ली की सीमा पर तस्वीरें नहीं बदली है. ना किसानों के तेवर बदले, ना सरकार ने कदम खींचे. तलवारें पहले से ज्यादा मजबूती से तनी हैं. गतिरोध पहले से ज्यादा गहरा हुआ है. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज भूख हडताल की तरफ मुड़ा. आंदोलन की धार पहले से तेज हो गई है. देखें वीडियो.