कृषि कानून को लेकर बात फिर उलझ गई हैं. सरकार ने साफ कर दिया है कि कृषि कानून को छोड़कर वो हर मसले पर बात को तैयार है, लेकिन किसानों का कहना है कि उन्हें कृषि कानून पर ही बात करनी है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बीते दिन बयान दिया कि सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी, लेकिन आंदोलनकारी किसानों के साथ बातचीत को तैयार है. अब किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने इस मसले पर बयान दिया है, राकेश टिकैत का कहना है कि सरकार चाहे लाठी-डंडे का इस्तेमाल करे, लेकिन जो भी बात होगी वो बिना किसी कंडीशन के होगी. देखें वीडियो.
Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar on Thursday reiterated that the Centre will not repeal the three farm laws and said the government is ready to hold talks with the farmers to discuss other options. He also urged the farmers to end their protest and come forward for negotiations. Watch this video.