केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. किसान नए कृषि सुधार कानूनों को हटाने के लिए लगातार दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. केंद्र सरकार पर लगातार दबाव बढ़ रहा है. कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन एक महीने बाद भी किसी समाधान की ओर जाता नहीं दिख रहा है. वहीं रविवार को अलवर जिले के शाहजहांपुर हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों और हरियाणा पुलिस के बीच तनातनी का माहौल देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. देखिए तेज का खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.