scorecardresearch
 
Advertisement

किसान आंदोलन हुआ और तेज, तीन border पूरी तरह बंद! देखें News Top 10

किसान आंदोलन हुआ और तेज, तीन border पूरी तरह बंद! देखें News Top 10

किसान दिवस पर पंजाब और उत्तर प्रदेश के किसानों के दिल्ली कूच के बाद राजधानी के तीन बार्डर पूरी तरह से बंद हो गए हैं. किसानों ने एनएच 9 हाइवे पर आवाजाही को भी पूरी तरह से बंद कर दिया. वहीं हरियाणा के किसानों ने 26 से 28 दिसंबर तक राज्य के सभी प्लाजाओं को टोल फ्री करने का ऐलान किया है. इसके अलावा 28 दिन से दिल्ली बॉर्डर पर जमे किसानों ने सरकार को आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी है. देखें न्यूज टॉप 10.

Due to more farmers moving from Punjab and Uttar Pradesh to Delhi, three borders of capital are completely closed. Farmers also blocked the routes of highway NH 9. On the other hand, farmers of Haryana announced to make all the toll plazas of the state toll free from 26 to 28 December. Apart from this, the farmers who are agitating on Delhi border from 28 days warned the government to intensify the movement. Watch News Top 10.

Advertisement
Advertisement