किसान आंदोलन का केंद्र रहे सिंघु बॉर्डर पर भी जबर्दस्त घेरेबंदी कर दी गई है. यहां सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी कर दी गई है कि पुलिस के वाहन के अलावा कोई भी गाड़ी अंदर नहीं जा सकती है. इसके अलावा आंदोलन स्थल पर कंक्रीट की बैरिकेडिंग भी की गई है. मौके पर प्रशासन ने भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी कर दी है. साथ ही दंगा निरोधी पुलिस बल की मौजूदगी भी सिंघु बॉर्डर पर देखी जा सकती है. देखें रिपोर्ट.
Security arrangement tightened at Singhu border after the announcement of nationwide 'Chakka Jam' by farmers unions. Several layers of barricading have been done at the protest site. Iron nails also fixed on the roads. A large number of paramilitary forces deployed to the movement sites. Also the anti riot forces can be seen at Singhu border. Watch report.