कृषि कानून के खिलाफ किसान 46 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर जमे हुए है. अब किसानों के समर्थन पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार सिंगर्स भी सामने आ गए हैं. सोमवार को किसानों के बीच हरभजन मान, रवि शेरगिल समेत कई कलाकार टिकरी बॉर्डर कार्यक्रम कर किसानों का उत्साह बढ़ाने का कार्य करेंगे. इससे पहले भी दिलजीत दोसांझ समेत कई पंजाबी स्टार्स किसान आंदोलन में दिल्ली बॉर्डर पर आकर कृषकों को समर्थन दे चुके हैं. देखिए न्यूज टॉप 10.
The farmers movement continues on its 46th consecutive days. Now Punjabi superstar singers also came in support of farmers. Superstar Harbhajan Mann, Ravi Shergill including many other artists will perform for a farmers Tikri border on Monday. Earlier many Punjabi stars including Diljit Dosanjh also went to Delhi borders. Watch news top 10.