scorecardresearch
 
Advertisement

किसान आंदोलन से Delhi-NCR में ट्रैफिक होगा बेहाल! देखें ताजा हाल

किसान आंदोलन से Delhi-NCR में ट्रैफिक होगा बेहाल! देखें ताजा हाल

किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली-एनसीआर के सभी बॉर्डर बंद कर दिए गए हैं. नोएडा, गाजीपुर, टिकरी और सिंधु बार्डर पर किसान अभी भी डटे हुए हैं. ऐसे में पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी हैं.बार्डर बंद होने से रोजाना अपने रोजगार के लिए आने जाने वाले लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं. सरकार ने हालात को देखते हुए जगह-जगह ट्रैफिक मूवमेंट की वैकल्पिक व्यवस्था की है. नोएडा से दिल्ली आने जाने वाले कालिंदी कुंज डीएनडी का उपयोग कर सकते हैं. देखें ताजा हाल.

Many borders of Delhi-NCR are closed due to farmers protest. Farmers are still on the Noida, Gazipur,Tikari and Sindhu borders.Police tightened the security to deal with the situation. Daily commuters of Delhi-NCR are facing problems. In such situation government has made alternate arrangements for traffic at many places. Watch report.

Advertisement
Advertisement