कृषि बिल को लेकर किसान पूरे देश में धरना प्रदर्शन और अनशन कर रहे हैं. किसानों के आंदोलन को लेकर सरकार भी चौकन्ना है. इससे पहले कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर चर्चा की. कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने किसानों से वापस बातचीत के टेबल पर लौटने की गुजारिश की है. किसान आंदोलन से निपटने के लिए सरकार ने भी एक मेगा प्लान तैयार किया है. देखें न्यूज टॉप 10.
Farmers are protesting across the country against agricultural bill. Government is also keeping eyes on the situation. Earlier, Agriculture Minister Narendra Tomar met Home Minister Amit Shah and discussed about the strategy on farmers movement. Narendra Tomar also requested the farmers to return on table. Watch News Top 10.