scorecardresearch
 
Advertisement

22 जुलाई से संसद के बाहर Farmers का प्रदर्शन, देखें खबरें फटाफट

22 जुलाई से संसद के बाहर Farmers का प्रदर्शन, देखें खबरें फटाफट

किसान नेता राकेश टिकैत ने पिछले दिनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन और तेज करने का ऐलान किया था. अब संयुक्त किसान मोर्चा ने इसका ऐलान भी कर दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि 22 जुलाई से मॉनसून सत्र की समाप्ति तक हर रोज संसद के बाहर 200 प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करेंगे. किसान मोर्चा कहा है कि 17 जुलाई से सभी विपक्षी दलों को एक चेतावनी पत्र भी भेजा जाएगा. आगामी संसद सत्र में विपक्षी दलों को किसान आंदोलन की सफलता के लिए काम करने की चेतावनी दी जाएगी. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें फटाफट.

The Samyukt Kisan Morcha (SKM) on Sunday announced that a group of farmers would protest outside Parliament every day during the monsoon session. During a press conference, the representatives of the farmers' union said that a warning letter would be issued to all the Opposition Members of Parliament (MPs) urging them to protest against the three farm laws inside the house. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement