केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में आज से किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए 200 किसानों को इजाजत मिली है. भारी सुरक्षा के बीच किसानों के जत्थे को जंतर मंतर के लिए निकाल गया है. बसों की तलाशी के बाद बसों में पुलिसकर्मी किसानों के साथ मौजूद हैं. सुरक्षा के इंतजाम दिल्ली पुलिस ने पुख्ता किया है. ताकि कोई चुक न हो. हर किसान को पहचान पत्र मुहैया करवाया गया है. हर पांच लोगों की टोली के साथ एक प्रमुख तैनात है. दिल्ली में करीब छह महीने बाद किसानों को एंट्री मिली है. देखें वीडियो.
Farmers head to Jantar Mantar to hold protest against the three farm laws after the Delhi govt gives permission. Only 200 farmers can participate in a day from 11 AM to 5 PM. Bharatiya Kisan Union chief Rakesh Tikait and other Kisan leaders assured that protests will be peaceful at Jantar Mantar. Farmers get entry into New Delhi after nearly six months. Meanwhile, Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar reiterated the government's stance on the issue. Watch the video to know more.