scorecardresearch
 
Advertisement

Bharat Bandh खत्म, प्रदर्शन के दौरान जयपुर में भिड़े Congress-BJP कार्यकर्ता!

Bharat Bandh खत्म, प्रदर्शन के दौरान जयपुर में भिड़े Congress-BJP कार्यकर्ता!

केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का भारत बंद सफल रहा. सिंघु बॉर्डर पर किसानों का दावा है कि भारत बंद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकीलों, रेलवे यूनियन और ट्रेड यूनियन का भी समर्थन मिला. टिकरी बॉर्डर पर भी किसानों बड़ी संख्या में इकट्ठा हैं. 13 दिनों से लगातार किसान केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सुरक्षाबलों ने भी मुस्तैदी दिखाई है. झारखंज के रामगढ़ में भी किसानों ने भारत बंद का समर्थन किया. वहीं जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं ने भारत बंद के दौरान हंगामा किया. वहीं जयपुर में भारत बंद के दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता भिड़ गए. देखिए 5 बजे 500 खबरें.

While farmers and the Opposition parties blocked national highways and key roads at several places in Punjab and Haryana disrupting traffic, normal life largely remained unaffected. Meanwhile, farmer leaders will meet Amit Shah at 7 pm today. As Congress members gheraoed the BJP office in Jaipur, clashes broke out between the Congress workers and BJP workers, resulting in stone-pelting. Watch Video to know more.

Advertisement
Advertisement