किसान आंदोलन की तपिश कितनी ज्यादा हो गई है ये अब सरकार भी महसूस करने लगी है. किसानों के आंदोलन से सरकार दबाव में है. हालांकि उसने साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर कृषि कानून वापस नहीं होगा. कृषि राज्य मंत्री की मानें तो सरकार कानून में संशोधन के लिए तैयार है लेकिन किसान कृषि कानून वापस लेने की जिद पर अड़े हैं और इसी सिलसिले में कल उन्होने भारत बंद बुलाया है, जिसे विपक्षी दलों का समर्थन मिल रहा है. यही नहीं कई संगठन भी किसानों के पक्ष में आ गए हैं. जिससे सरकार की टेंशन बढ़ गई है. देखें किसान आंदोलन से जुड़ी जरूरी अपडेट.