कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाया गया किसानों का चक्का जाम शुरू हो गया है. यूपी और उत्तराखंड को छोड़कर देश के बाकी राज्यों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ये चक्का जाम बुलाया गया है. इसका असर दिखना शुरू हो गया है. किसानों ने सड़कों पर जाम लगाना शुरू कर दिया है. चक्का जाम के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली के अंदर और सीमाओं पर करीब 50 जवानों की तैनाती की गई है, ताकि 26 जनवरी जैसे हालात पैदा न हो सकें. देखें खास वीडियो.