कृषि कानून के मसले पर दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के आंदोलन को लगभग 50 दिन पूरे होने को हैं. सरकार और किसान संगठनों में इस मसले पर कोई सहमति नहीं बनी है. इस बीच गाजीपुर बॉर्डर से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें किसान आंदोलन के दौरान लोग दंगल का खेल खेलते नजर आए. इन पहलवानों का एक ही मकसद था कि वो दगंल कार्यक्रम के साथ ही किसानों का समर्थन भी करें और आगे की लड़ाई के लिए उनका हौसला भी बढ़ा रहे हैं.
Farmers organize a wrestling competition during their protest against the new farm laws, at the Ghazipur border in New Delhi. The wrestlers had come from different states such as Haryana, Uttar Pradesh, Punjab and Delhi. Watch the video to keep a tab on other important news.