किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इन 100 दिनों में किसान आंदोलन ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. कई बार तो ऐसा लगने लगा कि आंदोलन अब अपनी आखिरी सांसें ले रहा है और कई बार ऐसा भी लगा कि ये किसान आंदोलन देश की राजनीति बदल कर रख देगा. भले ही प्रचंड ठंड के दौर में आंदोलन का आगाज हुआ था लेकिन केंद्र सरकार और किसानों के रिश्तों में जमी बर्फ गर्मी के आगाज के बावजूद पिघलती दिखाई नहीं दे रही है. आंदोलन शुरू भले ही एक मोर्चे पर हुआ था. लेकिन अब पूरे देश में फैलता जा रहा है. देखिए वीडियो.
Thousands of farmers have been protesting since late November at the Delhi borders with Haryana and Uttar Pradesh, demanding a rollback of the three farm laws. 100 days of the farmers protest have been completed. The protesting farmers have expressed apprehension that these laws would pave the way for the dismantling of the minimum support price (MSP) system, leaving them at the "mercy" of big corporations. Watch the video.