लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों एक बार फिर से कृषि कानूनों को को लेकर जारी गतिरोध और कंफ्यूजन को खत्म करने की कोशिश की. 95 मिनट के भाषण के दौरान पीएम मोदी कभी गरम तो कभी नरम नजर आए. पीएम मोदी ने साफ किया कि तीनों कृषि कानून लागू होने के बाद न देश में कोई मंडी बंद हुई है और न ही एमएसपी. कानून बनने के बाद एमएसपी पर खरीदी भी बढ़ी है लेकिन कुछ विरोधी अपने फायदे के लिए कंफ्यूजन बढ़ा रहे हैं. इसके आलावां भी पीएम ने कई सारी बातें कही हैं. देश की बात में आज बात इसी पर होगी कि क्या पीएम की बातों के बाद कंफ्यूजन दूर होगा? क्या एक बार फिर से किसानों और सरकार के बीच बातचीत से हल निकल पाएगा? देखें देश की बात.