किसान नेता राकेश टिकैत कह रहे हैं कि कृषि कानून पर बात अब राजनीति से नहीं आंदोलन के जरिए बनेगी. हरियाणा के जेजेपी विधायक कह रहे हैं कि उनका किसानों के बीच आना जाना मुश्किल हो गया है. हरियाणा में खट्टर सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाई है. जाहिर है ये किसानों के आंदोलन का असर है. आंदोलन को 100 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं. इन 100 दिनों में नेताओं ने किसानों का अविश्वास कमाया है और किसानों ने लंबी लड़ाई का हौसला जुटाया है. ऐसे में सवाल है कि क्या किसान आंदोलन ने नेताओं की सियास जमीन हिला दी है. जो आज हरियाणा में हो रहा है, वो बाकी राज्यों में भी नजर आने वाला है. सवाल ये भी कि कृषि कानून पर जिस बात की बात, बार-बार हो रही है, वो बात आखिर हो क्यों नहीं रही है? देखें तेज मुकाबला.