scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: पीछे हटने को तैयार नहीं हैं किसान, अब 9 दिसंबर को निकल पाएगा हल?

Farmers' Protest: पीछे हटने को तैयार नहीं हैं किसान, अब 9 दिसंबर को निकल पाएगा हल?

10 दिनों से लगातार दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसान अब भी झुकने को तैयार नहीं हैं. केंद्र सरकार के साथ 5 बार बैठक कर के भी कोई हल नहीं निकल पाया है और 8 दिसंबर को तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है. हालांकि, केंद्र सरकार कानून में जरूरी संशोधन करने के लिए तैयार है लेकिन किसान कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं.

Farmers have come to Delhi from several states to protest against the farm laws. The protest has been going on for 10 days and still, no solution has been found. Central government and farmers have met and talked on the topic 5 times and the farmers are not ready to back down. Know what will happen next.

Advertisement
Advertisement