सोशल मीडिया से लेकर देश के हर गली चौराहे पर किसान आंदोलन को लेकर चर्चा गरम है. चर्चा इस बात की हो रही है कि 26 जनवरी की हिंसा के बाद अब आगे क्या होने वाला है? गाजीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर से पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी की जो तस्वीरें आई हैं वो सवाल उठा रही हैं. सड़क खोद दी गई, सरिए को छीलकर नुकीला बनाया गया और सड़क में सीमेंट से जमवा दिया गया है. कील के पट्टे सड़क पर बिछा दिए गए हैं. सवाल ये है कि आखिर ये किलेबंदी क्यों हो रही है? प्रशासन को किस बात का डर है? वहीं संसद में भी किसानों के मुद्दे को लेकर जमकर बवाल हुआ है. हंगामा इतना हुआ कि राज्यसभा और लोकसभा दोनों की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. सवाल ये कि कैसे निकलेगा आंदोलन का समाधान? देखें देश की बात.