scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest: 8 जनवरी को किसानों और सरकार की फिर होगी बातचीत, MSP पर अड़े किसान!

Farmers Protest: 8 जनवरी को किसानों और सरकार की फिर होगी बातचीत, MSP पर अड़े किसान!

कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार और किसानों के बीच समझौते के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. दिल्ली के विज्ञान भवन में चली बैठक का कोई नतीजा निकलता नहीं दिख रहा है. प्रदर्शनकारी किसान तीनों कानून वापस लेने पर किसान अड़े हैं. किसानों ने कह दिया है कि जब तक तीनों कानून सरकार वापस नहीं लेती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बातचीत के दौरान केंद्र सरकार ने किसानों को कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया है. किसानों ने प्रस्ताव को मंजूर नहीं किया है. 8 जनवरी को फिर किसानों के साथ केंद्र सरकार की बातचीत तय है. किसानों ने कहा है कि एमएसपी और कानूनी की वापसी ही मुख्य मुद्दा रहेगा. देखें खबरें फटाफट, इस वीडियो में.

"No outcome on repeal or MSP in today's meeting. Meeting ended for today. The farmers at the meeting only spoke about withdrawal of the farm laws and the government said they will consult further and get back. The next meeting will take place on January 8," sources said. Watch video.

Advertisement
Advertisement