40 दिन का आंदोलन हो चुका है. आज 8वें दौर की बातचीत किसान और सरकार के बीच हुई. करीब 4 घंटे के मंथन के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला. सरकार रोलबैक को तैयार नहीं है तो किसान संशोधन के साथ कृषि बिल को स्वीकारने को तैयार नहीं. उनका कहना है कि अब तो कानून वापसी नहीं, तो घर वापसी नहीं होगी. अब सवाल ये है कि आखिर 8 जनवरी को होने वाली बातचीत में क्या हल निकलेगा? सवाल ये भी है कि कहीं तारीख पर तारीख देकर सरकार किसानों के आंदोलन को कमजोर करना चाहती है. देखें देश की बात.