scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: सांसदों ने स्पीकर-गृहमंत्री को क्यों लिखी चिट्ठी? देखें खबरें फटाफट

Farmers' Protest: सांसदों ने स्पीकर-गृहमंत्री को क्यों लिखी चिट्ठी? देखें खबरें फटाफट

दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने से रोकने के बाद गुरुवार को विपक्षी दलों द्वारा केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन करने के साथ किसानों के आंदोलन पर राजनीति तेज हो गई है. गुरुवार को विपक्षी दलों के 12 सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की और उन्हें पत्र सौंपकर चल रहे किसान आंदोलन पर सदन में चर्चा की मांग की. विपक्ष अभी भी किसान के मुद्दे पर अलग से चर्चा की मांग पर अड़ा है. इस बीच एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि 10 दलों के सांसदों ने आज (गुरुवार) गाजीपुर बॉर्डर का दौरा किया. हमने वहां जो चीजें देखीं, वे चिंताजनक थीं. हम सिर्फ किसानों से मिलने के लिए वहां गए थे, लेकिन हमें अनुमति नहीं दी गई. वहां का माहौल राष्ट्र के हित में नहीं है.

On Thursday, as many as 12 MPs from Opposition parties met Lok Sabha Speaker Om Birla and handed him a letter demanding a discussion in the house on the ongoing farmers' agitation. This was barely hours after a delegation of 15 non-NDA Members of Parliament were stopped from visiting protesting farmers at Delhi's Ghazipur border.

Advertisement
Advertisement