scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest: Bharat Bandh पर क्या कह रहे हैं प्रदर्शनकारी किसान?

Farmers Protest: Bharat Bandh पर क्या कह रहे हैं प्रदर्शनकारी किसान?

किसानों की लड़ाई अब भारत बंद पर उतर आई है. कल किसानों ने भारत बंद बुलाया है. इस बंद के साथ खास बात ये है कि तमाम विपक्षी दल इसमें शामिल हो गए हैं. अब तक किसानों का आंदोलन गैर-राजनीतिक था. विपक्ष की एंट्री से अंदेशा है कि आंदोलन का राजनीतिकरण ना हो जाए. आरएसएस से जुड़े भारतीय किसान संघ ने इसका अंदेशा जताते हुए खुद को भारत बंद से दूर रखा है. किसान आंदोलन पर सरकार चौतरफा घिरी है, वहीं विपक्षी एकजुटता ने सरकार की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं. देखिए किसान आंदोलन की आंखो देखी, तेज के इस खास कार्यक्रम में.

Advertisement
Advertisement