scorecardresearch
 
Advertisement

बैठक से पहले किसानों का कड़ा रुख, मेडल वापसी से भारत बंद तक ये है प्लान

बैठक से पहले किसानों का कड़ा रुख, मेडल वापसी से भारत बंद तक ये है प्लान

किसान आंदोलन का आज दसवां दिन है. किसानों की सरकार से बातचीत का अबतक कोई हल नहीं निकला है. आज सरकार के साथ एक बार फिर किसानों की बातचीत होने वाली है जिस पर देश भर की नजरें हैं. हालांकि बैठक से पहले किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद करने का ऐलान कर दिया है. बातचीत बेनतीजा रहने पर किसानों ने चेतावनी दी है कि सभी टोल प्लाजा पर कब्जा किया जाएगा और आने वाले दिनों में दिल्ली की बची हुई सड़कों को भी ब्लॉक करेंगे. खबर तो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले जलाए जाने की भी है.

Ahead of their meeting with the central government on Saturday, farmer leaders have issued a call for Bharat Bandh on December 8 to exert pressure on the Centre to withdraw the new farm laws that have sparked a massive farmers' agitation.

Advertisement
Advertisement