खेती-किसानी से जुड़े तीन कानूनों के विरोध में कई राज्यों के किसान दिल्ली की सरहद पर खड़े हैं. हिंदुस्तान में हाशिये पर रहने वाला किसान इन दिनों हेडलाइन्स में है. टीवी चैनल हों, अखबार हों, वेबसाइट्स हों या सोशल मीडिया हो, किसान आजकल हर जगह मौजूद है. दूरदराज के गांवों से लेकर राजधानी दिल्ली तक और सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक किसान की बात है लेकिन सवाल सबसे बड़ा है कि किसान हैं कौन? क्यों नहीं खत्म हो रही है केंद्र और किसानों के बीच जारी तकरार, देखें तेज का बेहद खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.