scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: सरकार के गले की फांस बनी Ghazipur Border पर की गई कीलबंदी?

Farmers' Protest: सरकार के गले की फांस बनी Ghazipur Border पर की गई कीलबंदी?

किसानों के लिए आंदोलन का रास्ता अब कितना मुश्किल हो चुका है इसका अंदाजा दिल्ली बॉर्डर पर हुई किलेबंदी से समझा जा सकता है. दिल्ली बॉर्डर पर की गई यही कीलबंदी और कंक्रीटबंदी सरकार के गले में फंस गई है. गाजीपुर बॉर्डर से आज एक और तस्वीर सामने आई, सड़कों पर जो कीलें कल लगाई गई थीं उसे आज प्रशासन हटवाते हुए नजर आया. दिल्ली बॉर्डर पर कीलबंदी सरकार के खिलाफ बड़ा मुद्दा बना हुआ है. लोग सवाल उठाने वाले हैं खेतों में अनाज लगाने वाले किसानों की राह में कील लगाने का क्या मतलब? दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस का कहना है कि 26 जनवरी को मचे बवाल के बाद सुरक्षा उपाय़ों के लिए ऐसे एहतियाती उपाय जरूरी हो गए थे. देखें वीडियो.

While stringent security measures continue to remain in place at Ghazipur on the Delhi-Uttar Pradesh border where farmers have been protesting against the three farm laws for months now, pictures and videos appeared on Thursday which showed authorities removing nails that had been fixed near police barricades. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement