किसानों के आंदोलन का आज 46वां दिन है. एक तरफ इस मसले का अब तक कोई हल नहीं निकला है. दूसरी तरफ करनाल में किसानों और पुलिस की झपड़ हो गई. किसान तीन खेती कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं लेकिन सरकार का स्टैंड क्लियर है. सरकार का कहना है कि वो कानूनों में बदलाव तो कर सकती है लेकिन उन्हें वापस नहीं ले सकती. किसान आंदोलन से जुड़े इन्हीं मसलों पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. किसान और सरकार के बीच जारी गतिरोध आज करनाल में झड़प तक पहुंच गया. हरियाणा के सीएम का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जो देखते ही देखते हंगामे में तब्दील हो गया. आखिर क्या है सियासत की वजह, देखें तेज के इस खास वीडियो में.