किसानों को मनाने की सरकार लगातार कोशिश कर रही है. दिल्ली के विज्ञान भवन में सरकार की किसानों को मनाने की कोशिश जारी है. विज्ञान भवन में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और मंत्री सोम प्रकाश संग किसान बात कर रहे हैं. किसानों के 40 प्रतिनिधि इस बैठक में मौजूद हैं. किसान मौजूदा कानून को काला कानून बता रहे हैं. वहीं अब एक्शन में पीएम मोदी भी आ गए हैं. किसानों संग बैठक से पहले आला मंत्रियों संग की मीटिंग की. पीएम मोदी के साथ इस बैठक बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे. देखिए 5 बजे 500 खबरें.