कृषि कानूनों पर किसानों का आंदोलन जारी है. अब तक सरकार और किसानों के बीच इस मसले पर कोई समाधान नहीं निकल पाया है. इस दौरान किसानों ने 7 जनवरी को ट्रैक्टर के साथ मार्च निकालने का ऐलान किया है. किसान ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर भी मार्च की तैयारी में हैं. इसके अलावा गाजीपुर से पलवल, सिंघु से कोंडली, टिकरी से कोंडली और रेवासन से किसानों का मार्च करने की योजना है. वहीं 9 जनवरी को किसानों ने कृषि कानून की कॉपी जलाने का ऐलान किया है. देखें न्यूज टॉप- 10.
Farmers protest still continues on the agricultural law. There is no solution yet between government and the farmers on the issue. Now farmers are organizing a tractor march on January 7. They are preparing to march on Eastern and Western Peripheral Expressway. Apart from this farmer to march on Ghazipur to Palwal, Singhu to Kondli, Tikri to Kondli and Rewasan. Farmers also announced to burn the copy of the agricultural law on January 9. For more news updated keep watching News top-10.