गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान ट्रैक्टर परेड निकालने जा रहे हैं. किसानों और पुलिस के बीच परेड का रूट तैयार हो चुका है. किसान संगठनों ने ट्रैक्टर परेड को लेकर कमर कस ली है. हजारों की तादाद में अलग-अलग राज्यों से दिल्ली की तरफ कूच कर चुके हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस ने परेड पर निगरानी रखने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. पुलिस का दावा है कि परेड को प्रभावित करने की साजिश रची जा रही है. देखें वीडियो.
Farmers who are protesting against farm laws are going to take out a tractor parade on Tuesday. The route of the parade is confirmed. Farmers' organisations are doing preparations for the tractor parade. Thousands of farmers from different states are coming to Delhi. At the same time, Delhi Police has completed preparations to monitor the parade. watch video for more information.